Atishi Singh: सीसीटीवी फुटेज से Audio डिलीट करके कोर्ट में पेश करती है ED- आतिशी सिंह!
Feb 07, 2024, 12:22 PM IST
Atishi Singh Blame ED: आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी सिंह ने ED पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक प्रेसवर्ता के दौरान ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज से ED Audio को डिलीट करके कोर्ट में पेश करती है. आतिशी ने कहा कि ED बयान को कागजों पर बदलकर कोर्ट के सामने रखती है. सुनिए