नोएडा के इस स्कूलों में हो रहा बच्चों पर अत्याचार, अभिवावकों ने की शिकायत!
Dec 14, 2022, 20:33 PM IST
Greater Noida: नोएडा के मंथन स्कूल के अभिवावकों ने बच्चों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप हैं उनका कहना है कि स्कूल के छोटे बच्चों के साथ अध्यापक ने मारपीट की, बिना किसी बात के बच्चों को पीटा और बच्चों को गाली गलौच के साथ गाली गलौज भी की, अभिभावकों के कहने पर स्कूल ने नहीं दिखाई सीसीटीवी, तो अभिवावकों ने की पुलिस में शिकायत जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खंगलवाई सीसीटीवी, ग्रेटर नॉएडा के बिसरख पुलिस ने स्कूल से सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुये इस पूरे मामले में जांच व आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है, इस मामले में जब पुलिस से हमने बात करने की कोशिश की तो पुलिस ने कहा कि वह सीसीटीवी खंगालने के बाद बयान देगी, इस ख़बर को कवर किया है, ज़ी मीडिया के संवाददाता आदित्य मोहन ने, देखें वीडियो.