AMU के दो छात्रों पर एटीएस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित,आईएसआईएस से जुड़े होने का आरोप!
Dec 17, 2023, 11:06 AM IST
Aligarh Muslim University: एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के दो छात्रों पर आईएसआईएस से जुड़े होने के आरोप में 25 हजार का इनाम घोषित किया है. इस मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ निशित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह एटीएस के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्रों को जो हॉस्टल में रह रहे थे, उन्हें आईएसआईएस की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं उनपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.