VIDEO: देखिए किस तरह हुआ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिमी बंगाल में हमला
Dec 10, 2020, 19:21 PM IST
भारतीय जनता पार्टी के कौमी सद्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जेपी नड्डा के मगरिबी बंगाल (पश्चिमी बंगाल) दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान TMC कारकुनों ने जेपी नड्डा के काफिले पर हमला कर दिया है. उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय भी थे और वो इस हमले में ज़ख्म हो गए हैं. भाजपा ने हमले के पीछे ममता बनर्जी की पार्टी TMC का हाथ बताया है. जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष ममता बनर्जी के भतीजे और एमपी अभिषेक बनर्जी के पार्लियामानी हल्के (क्षेत्र) डायमंड हार्बर जा रहे थे.