पाकिस्तानी पूर्व पीएम पीएम इमरान खान के हमलावर का बयान; बताया क्यों किया हमला
Nov 03, 2022, 23:00 PM IST
Attack on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक उनके पैर में 3 गोलियां लगी हैं. हमला करने वाले लोगों में से एक को पुलिस ने मार गिराया है वहीं दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद इस हमलावर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहता दिख रहा है कि उसने इमरान खान पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह लोगों को गुमराह कर रहे थे. शख्स ने कुबूल किया कि वह इमरान खान पर हमला करने की साज़िश जब वह लाहौर थे तब से कर रहा था.