Video: काली साड़ी में आंटी ने किया जबरदस्त डांस, गाया- बदन पे सितारे
Jul 30, 2023, 16:44 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला काली साड़ी पहन कर 'बदन पे सितारे' गाना गा रही है. गाने पर वह बेहतरीन डांस कर रही है. इसके साथ महिला जबदस्त रिएक्शन दे रही है.