केजरीवाल की टीम में शामिल हुए अवध ओझा, शिक्षा और राजनीति पर दिया बड़ा बयान!
मो0 अल्ताफ अली Mon, 02 Dec 2024-1:35 pm,
Avadh Ojha Joins AAP: मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वश्रेष्ठ उद्देश्य है."