Avneet Kaur : ओवरसाइज टी-शर्ट पहन कर निकली अवनीत कौर, फैंस ने बोला शॉर्ट्स पहना भूल गयी!
Jul 20, 2023, 10:53 AM IST
Avneet Kaur : अवनीत कौर बेहद ही कूल डयुड अवतार में बांद्रा के एक सैलून में जाते हु्ए स्पॉट हुईं, उन्होंने अपना लुक काफी सिंपल और साथ में स्टाइलिश भी रखा है. अवनीत ने मल्टीकरल ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ वाइट शॉर्ट पेयर किया हैं. साथ ही लुक को वाइट बूट्स और मिनी बैग के साथ पूरा किया है. और अवनीत ने अपने गले में वाइट कलर के ही हेडफोन लगा कर रखी हैं. इस लुक में अवनीत की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.और वही कुछ लोग उन्हें उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे हैं.