Avneet Kaur: साड़ी में दिखा अवनीत का कातिलाना अवतार, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन!
Aug 20, 2022, 12:35 PM IST
Avneet Kaur in Saree: सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस के लिए मशहूर इंस्टा क्वीव अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इस बार अपने फैंस को अपने लुक से हैरान कर दिया है. दरअसल इस बार अवनीत (Avneet Kaur) ने साड़ी में कहर ढ़ाया है. उन्होंने केसरिया रंग की ब्लाउज में प्रिंटेट साड़ी पहन फोटो शूट कराया है और साथ में गाने पर डांस भी किया है. इस फोटो शूट को देख अवनीत के फैंस काफी खुश है और लगातार उनके इस पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे हैं आपको बता दें कि अवनीत के इंस्टाग्राम पर 32.4M followers हैं.