Avneet Kaur: बेड पर गिरी अवनीत लेकिन जलपरी बनकर निकली पानी से, वीडियो देख चकराया लोगों का दिमाग!
May 23, 2023, 20:00 PM IST
Avneet Kaur Jal Pari Video: सोशल मीडिया पर अवनीत कौर काफी एक्टिव रहती है. वह हमेशा अपने फैंस के लिए वीडियो अपलोड करती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपलोड किया है, जिसमें वह बेड पर गिरती है लेकिन पानी में जलपरी बनकर गिरती है. ये एक रील्स वीडियो है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अवनीत को काफी फॉलो करते हैं, इंस्टाग्राम पर अवनीत के 32.9M followers है. देखें वीडियो