Ayush Sharma Video: केक की कैंडल बुझाना भूले आयुष, पत्नि अर्पिता ने दिलाया याद

Oct 26, 2022, 16:35 PM IST

Ayush Sharma Video: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बहनोई एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे पार्टी उन्होंने बीती रात ही दे दी है. जिसमें कई दिग्गज सुपरस्टार नज़र आए. बर्थडे पार्टी में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से अरबाज खान (Arbaaz Khan)और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर पलक तिवारी (Palak Tiwari) तक नजर आए. वहीं वीडियो में सलमान खान भी हाल ही में डेंगू से रिकवर होकर पार्टी में शामिल हुए. वीडियो में आयुष बिना कैंडल बुझाए ही केक काटते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अर्पिता उन्हें याद दिलाते हुए कहती हैं- ब्लो द कैंडल और फिर आयुष केक काटने के बाद कैंडल बुझाते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link