राज़! पंडित नेहरू नहीं, बरकतुल्लाह भोपाली थे भारत के पहले `प्रधानमंत्री! 1915 में ही बनाई थी सरकार
Aug 12, 2022, 12:21 PM IST
Muslim Freedom Fighter: हम जब भी भारत के पहले प्रधानमंत्री के नाम लेते हैं तो फौरन जेहन में पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम आता है. पर क्या यह वाकई सच है? क्योंकि इतिहास का एक पन्ना वो भी है जिसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री का नाम बरकतुल्ला खान बताया गया है! यह सुनकर हैरानी हो सकती है पर इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता कि पंडित नेहरू से पहले ही भारत के एक प्रधानमंत्री बने थे और उस शख्स का नाम था बरकतुल्ला खान भोपाली. डिटेल में जानने के लिए ये वीडियो देखिए.