Video: आजमगढ़ के SP को बंदरों से है प्यार, देखें वीडियो
Jul 02, 2022, 14:57 PM IST
Video: आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल को बंदरों से इस कदर मोहब्बत है कि वह सुबह एक्सरसाइज के बाद करीब 1 घंटे बंदरों के साथ बिताते हैं. बंदरो का भी दिल इस कदर लग गया है कि उन्हें भी बेसब्री से इंतजार रहता है कि कब शैलेंद्र लाल जी छत पर आयेंगे और उनके साथ वक्त बितायेंगे. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से पीपीएस शैलेंद्र लाल बंदरो से हिल मिल गए है और बंदर भी न उन्हें काट रहे न ही उन्हें परेशान कर रहे है बल्कि उनके साथ खेल रहे है. और तो और उनके हाथ से खाना खा रहे हैं. इन बंदरों को शैलेंद्र लाल का बेसब्री से इंतजार होता है कि कब वह खाना लेकर छत पर आए और जैसे ही शैलेंद्र लाल हाथों में खाना लेकर कुर्सी पर बैठते वैसे ही बंदरों का और बड़े प्यार से उसे हाथ से खाना उठा उठा कर खाने लगता है इस पल को उनके परिवार के सदस्यों ने मोबाइल में कैद कर लिया और आज ही वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.