Baba Ramdev: मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में जगह पाने वाले पहले सन्यासी बने बाबा रामदेव!
Jan 30, 2024, 15:20 PM IST
Baba Ramdev: न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम (Madame Tussauds Wax Museum) में बाबा रामदेव की मोम का पुतला लगाया जा रहा है. इसका अनावरण खुद योग गुरू रामदेव बाबा ने किया. इसके लिए पुतले को दिल्ली लाया गया है. आज दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में इसका अनावरण किया गया. समारोह के बाद पुतला वापस न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में भेज दिया जाएगा.