आगरा के बबलू कुशवाहा ने अपने पैरों को बनाया हाथ, करता है ऑफिस में काम!

Oct 05, 2022, 20:01 PM IST

Agra News: ताज नगरी आगरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर खेरागढ़ तहसील में एक दिव्यांग ने बचपन से अपने दोनों पैरों को हाथ समझकर हर मुश्किल को आसान कर दिखाया है. इस दिव्यांग का हौसला देख हर कोई इसके जुनून की तारीफ़ कर रहा है. दरअसल आपको बता दें खेरागढ़ तहसील के चीत ग्राम पंचायत में सरकार के द्वारा सचिवालय ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनवाया है जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक सहायक सरकार ने संविदा भर्ती पर रखा है वही सचिवालय ऑपरेटर बबलू कुशवाहा के दोनों हाथों ने बचपन से लकवा बीमारी लगने से हाथ काम करना छोड़ दिया था जिन्होंने गरीब परिवार में 20/12/1991 जन्म लिया था वही परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी जिसको देखते बबलू कुशवाहा को बहुत बड़ा सदमा लगा था वही दिव्यांग बबलू कुशवाहा ने दोनों हाथों को बीमारी से गवा दिया लेकिन अंदर के जुनून को उन्होंने अपने दोनों पैरों से कर दिखाया पहली क्लास से 12वीं तक पैर से पढ़ाई की और 12वीं में गांव के अंदर परीक्षा में उत्तीर्ण होने से उनके परिवार में खुशी हुई और 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिवालय कंप्यूटर ऑपरेटर संविदा भर्ती निकाली जिसमें दिव्यांग बबलू कुशवाहा ने अपना आवेदन कर दिया जिसमें मेरिट लिस्ट में अपना स्थान पक्का कर लिया और सचिवालय भर्ती में सिलेक्शन हो गया ग्राम पंचायत के वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड किसान सम्मान निधि अन्य ऑनलाइन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को पैर से कंप्यूटर चला कर लाभ पहुंचाने लगे..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link