Video: हरि कीर्तन में लोगों को झुमता देख हिरण को भी चढ़ा नाचने का शौक, वीडियो हुआ वायरल!
May 27, 2023, 12:52 PM IST
Viral Video: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक हिरण कीर्तन करती नजर आ रही है. इस हिरण का नाम है 'रमणी' जो बालगोपालों के साथ झुमती नजर आ रही है. ये वीडियो शेवगांव तालुका में कन्हैया आश्रम का है, जहां लोगों के साथ साथ ये हिरण भी हरि कीर्तन में हिस्सा लेती है, और जमकर नाचती है.