Video: बच्चा गिरा खाई में, तो मां ने भी लगा दी छलांग, वीडियो देख लोगों ने कहा सबसे बड़ी योद्धा मां!
Jun 07, 2023, 14:00 PM IST
Duck Viral Video: मां के बलिदान के किस्से हम हमेशा सुनते हैं.इन दिनों मां की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, आपको बता दें यहां कोई इंसान की बात नहीं हो रही है. हम बात कर रहे हैं बत्तख और उसके बच्चों की,जिसमें आप देख सकते हैं बत्तख का एक बच्चा नदी में गिर जाता है, जिसके बाद उसकी मां काफी परेशान हो जाती है. जब मादा बत्तख को कुछ समझ नहीं आता तो वह भी पानी में कूद जाती है. और फिर अपने बच्चे के साथ जाने लगती है.