Video: बदायूं डबल मर्डर केस का दूसरे आरोपी जावेद ने किया सरेंडर, बताई पूरी कहानी!
Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई, वहीं दूसरा आरोपी जावेद घटना के बाद से फरार था, लेकिन कल रात जावेद खुद दिल्ली से बदायूं पहुंचा और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जावेद की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वह कह रहा है कि इस हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है, जो कुछ भी किया है मेरे भाई ने किया है. जावेद ने कहा कि घटना के बाद दिल्ली भाग गया था. देखें वीडियो