Bagheswar Dham: बागेश्वर बाबा ने हिंदूओं को जगाया, कहा हाथ में उठा लो हथियार!
Bageshwar Dham latest Video: पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री खबरों में बने हुए हैं, तमाम चैनलों में इनका इंटरव्यू भी चल रहा है. ऐसे में उनके पुराने-पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा कह रहे हैं कि सरकार कब तक बुलडोजर चलाएगी, हमें भी सरकार की मदद करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि हम बुलडोजर खरीदेंगे और उन लोगों पर चलवाएंगे जो राम की यात्रा में पत्थर चलाते हैं....