जिंदगी से बढ़कर निकला NEET का एग्जाम, नंबर कम आने पर लड़की ने लगाई छत से छलांग!
NEET 2024 के नतीजे आने के बाद कई बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था, तो बहुत सारे बच्चे उदास भी थे, क्योंकि उनके इस एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं आए, जिससे उनका डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में कुछ बच्चों ने इस परीक्षा को खुद पर हावी नहीं होने दिया, लेकिन कुछ बच्चों ने इसे जिंदगी से बढ़कर समझा. ऐसी ही एक बच्ची बागिशा तिवारी ने अपना रिजल्ट देख सदमे में चली गई और हास्टल की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. बागिशा तिवारी MP के रीवा की रहने वाली थी.