Atiq Ahmad: पत्रकारों के सवालों से भड़का बाहुबली नेता अतीक अहमद, कहा `मैं नहीं डरता किसी से`
Mar 28, 2023, 14:41 PM IST
Atiq Ahmad angry on journalists: यूपी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. उनके ऊपर उमेश पाल के अपहरण मामले में केस चल रहा है. जिसकी सुनवाई 28 मार्च को होगी. अतीक अहमद को 45 पुलिसकर्मी की मौजूदगी में 6 वाहनों के काफिलें में लाया जा रहा है. उनके साथ 2 वज्र वाहन भी मौजूद है. पत्रकारों ने जब अतीक से सवाल किया कि आपको यूपी पुलिस से डर लग रहा है. तो अतीक ने कहा काहे का डर...