आज होगी बाहुबली नेता अतीक अहमद की यूपी में एंट्री, काफी वक्त से थे साबरमती जेल में बंद!
Mar 27, 2023, 11:00 AM IST
Atiq Ahmad in Uttar Pradesh: आज यूपी पुलिस बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर यूपी पहुंचेगी. अतिक को 6 गाड़ियों के काफिले से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है, जिसमें 45 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. अतीक को राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए यूपी ले जाया जाएगा. इस काफिले में 2 वज्र वाहन भी है. अतीक को भी वज्र वाहन से लाया जा रहा है. अतीक अहमद पर उमेश पाल के अपहरण मामले में आरोपी है, जिसने इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी