CNG Bikes: ये कंपनी लेकर आ रही है CNG से चलने वाली दुनिया की पहली `बाइक`!

Mar 09, 2024, 17:16 PM IST

First CNG Bike in India: देश में बढ़ते Pollution और Air Quality Index को देखते हुए तमाम बाइक्स और कार कंपनियां पेट्रोल और डीजल की अलटरनेटिव ढूंढने में लगी है. इस सिलसिले में बजाज ऑटो ने ऐलान किया है कि वह इस साल के जून में CNG फ्यूल से चलने वाली दुनिया की पहली मोटरसाइकिल लांच करने जा रही है. बाइक्स में CNG फ्यूल के इस्तेमाल से फ्यूल की कॉस्ट लगभग आधी हो जाएगी. बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की जानकारी दी कि CNG फ्यूल वाली बाइक्स की टेस्टिंग के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन में 50 फीसद, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75 फीसद और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में करीब 90 फीसद की कमी देखी गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link