Assam: क्यों दी जा रही है असम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग?
Aug 01, 2023, 13:12 PM IST
असम/सरीफुद्दीन अहमद: असम में लगातार बजरंग दल को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दे जा रही है, वहीं मदरसों पर भी अक्सर हमले की खबर आती है, ऐसें में असम से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें बजरंग दल का एक नेता लोगों को भड़काने की कोशिश करता है. वह कहता है कि ये देश मुसलमानों का नहीं है. ये देश सनातन को मानने वालों का है. देखें वीडियो