Wrestler Mahapanchayat: बजरंग पुनिया बोले `हमें गोली मार दो`, नए संसद भवन जा रहे पहलवानों का हंगामा
May 28, 2023, 12:28 PM IST
Wrestler Mahapanchayat: नए संसद भवन का आज उद्घाटन किया गया. पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. जंतर-मंतर पर बैठे पहनवानों ने आज नए संसद भवन के पास महापंचायत करने की योजना बनाई थी, जिसके लिए वे दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद जाने के लिए निकले. महंपचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद पुलिस और पहलवानों के बीच नोंकझोक हुई. पहलवान पुलिस की बैरिकेड पार कर केरल हाउस के पास धरने पर बैठ गए हैं. यहां से संसद कुछ ही दूरी पर है. देखें वीडियो