हिजाब पर पाबंदी से समाज को भी नुकसान- शफीक उर रहमान बर्क
Oct 13, 2022, 17:02 PM IST
Hijab Ban Case: कर्नाटक हिजाब विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट को शफीक उर रहमान बर्क (Shafiq ur Rehman Burke) का बयान हिजाब का मामला इस्लामी मामला है. हिजाब पर अगर पाबंदी लगाई जाती है तो इससे समाज को भी नुकसान होगा. हमको उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट सही फैसला करेगा. हमें उम्मीद है कि जो भी हो देश हित में होगा.