Video: संसद में जुमलाजीवी, जयचंद, लॉलीपॉप और सांड़ पर `बैन`, सरकार ने जारी की असंसदीय शब्दों की लिस्ट
Jul 15, 2022, 03:07 AM IST
Video: 14 जुलाई, 2022 की तारीख याद की जाएगी एक लिस्ट के नाम. ये लिस्ट थी Unparliamentary Expressions यानी असंसदीय शब्दों की. जिसका मतलब है, वो शब्द जिनका इस्तेमाल लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभाओं में नहीं किया जा सकता. अगर किसी सांसद या विधायक ने इन शब्दों का इस्तेमाल किया, तो सदन की कार्यवाही से उनकी पूरी बात हटा दी जाएगी. देखें पूरी खबर