PFI पर लगा 5 साल का बैन, इसलिए हुई बड़ी कार्रवाई
Wed, 28 Sep 2022-9:07 am,
Ban on PFI: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भारत सरकार ने 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के PFI पर छापा मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. PFI के सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगा दिया गया है. गृह मंत्रालय से जारी एक लेटर में कहा गया है कि "ये संगठन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर PFI की मदद करते थे." PFI के सहयोगी संगठन "रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट को भी बैन कर दिया गया है.