यूपी की शहजादी आशिक से मिलने गयी थी आगरा, पहुँच गयी दुबई; वहां मिलेगी फांसी की सज़ा?

मो0 अल्ताफ अली Sep 04, 2024, 12:31 PM IST

Banda girl Death Sentence In Dubai: यूपी के बांदा की रहने वाली शहजादी को इस महीने की 21 तारीख को संयुक्त अरब अमीरात की अबू धाबी जेल में फांसी की सजा दी जाएगी. इस खबर से शहजादी के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और वह प्रधानमंत्री मोदी से अपनी बेटी की जिंदगी की गुहार लगा रहे हैं. ये पूरे मामला शुरू होता है रोटी बैंक नाम की एक सामाजिक संस्था से जहां कुछ सालों पहले शहजादी काम करती थी. इस दौरान फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात आगरा के रहने वाले उजैर से होती है, और फिर शुरू होती है शहजादी के काले दिन की कहानी. शहजादी उजैर के प्यार में पड़ जाती है. उजैर भी शहजादी को भरोसा दिलाता है कि वह उससे प्यार करता है और वह उसके जले हुए चेहरे का इलाज करवाएगा. इलाज के नाम पर उजैर ने शहजादी को आगरा बुलाया और फिर आगरा के मूल निवासी और वर्तमान में दुबई में रहने वाले दम्पति फैज और नादिया के हाथों शहजादी का सौदा कर दिया. इसके बाद वह दपंत्ति शहजादी के साथ जानवरों से भी बदत्तर सुलूक करने लगे. शहजादी फैज और नादिया के बेटे की देखभाल करती थी. लेकिन किसी कारणवश उनके बेटे की मौत हो जाती है, और इल्जाम शहजादी पर आता है. इसके बाद कत्ल के इल्जाम में दुबई पुलिस शहजादी को गिरफ्तार कर लेती है और कोर्ट शहजादी को बच्चे के कत्ल के इल्जाम में फांसी की सजा सुनाती है. इस मामले में शहजादी की मां ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. मां का कहना है कि मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है वह किसी का कत्ल नहीं कर सकती है. वहीं शहजादी के पिता भी मीडिया के सामने रोते हुए अपनी बेटी की इंसाफ की भीख मांग रहे हैं. शहजादी के पिता शब्बीर ने बांदा के सीजेएम भगवान दास गुप्ता की मदद से आरोपी उजैर और दंपति फैज और नादिया के खिलाफ मानव तस्करी और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. ऐसे में अब देखना है कि 21 सितंबर को दुबई में शहजादी को फांसी की सजा हो जाती है या उसके मां-बाप की फरियाद काम आती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link