बंगलादेश ने अपने दम पर बनाया `पद्मा पुल`, पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
Jul 28, 2022, 16:59 PM IST
Bangladesh built 'Padma Bridge' on its own, a big blow to Pakistan aaz किसी जमाने में पूर्वी पाकिस्तान के नाम से पहचाने जाने वाला बांगलादेश अब पाकिस्तान से कहीं आगे निकल गया है. हमेशा से पाकिस्तान इस बात को दुनिया के सामने रखता रहा है कि बंगलादेश को हमेशा से हमने पाला.उनके भूखों को हमने खाना खिलाया. लेकिन जैसे जैसे सोशल मीडिया और इंटरनेट का दौर आया लोगों को सच्चाई पता चलने लगी. बीते महीने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद्मा नदी पर बने सवा 6 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन कर सबको बता दिया है. कि वह अब बहुत आगे निकल चुकी हैं. इस पुल को बंगलादेश के इंजिनियर ने चीन की मद्द से तैयार किया है. साल 1971 में बंगलादेश को आजादी मिली और आजादी के बाद से पाकिस्तान के लोगों ने ही इस बात को सामने रखा कि बंगलादेश आजादी के 50 साल में कितना आगे निकल गया है,और हम 75 साल में भी कितने पीछे हैं.