Bangladesh: बंगलादेश के इस मशहूर खिलाड़ी ने किया अपने फैन पर थप्पड़ों की बरसात!
Mar 12, 2023, 00:56 AM IST
Bangladesh Cricket Players Angry: वैसे तो बंगलादेश के खिलाड़ी शकीबुल हसन का गुस्सा अक्सर मैदान में देखने को मिलता है, लेकिन इस बाग उनके गुस्से का सामने एक फैन को करना पड़ गया. दरअसल शकीबुल हसन किसी प्रोग्राम में शिरकत करने जा रहे थे तभी भीड़ में मौजूद शख्स ने शकीबुल हसन के साथ फोटो लेने की कोशिश की जिससे गुस्सा होकर शकीबुल हसन ने उस युवक को जमकर थप्पड़ लगा दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो