Banswara: एक ही मंडप में दूल्हे ने की दो दुल्हन से शादी, राजस्थान के बांसवाड़ा में हुई अनोखी शादी
Jun 28, 2023, 00:29 AM IST
Banswara: एक मंडप, एक दुल्हा मगर दुल्हन 2.... राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. इस शादी में दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हन के साथ फेरे लिए. यह शादी जिले के मुंद्री गांव में बीती रात को हुई. मुंद्री गांव निवासी कमला शंकर ने मडकोला कस्बे की निवासी नानी नामक युवती को पहले अपने घर लाया और उसके अगले साल ओबला गांव की निवासी टीना को भी अपने घर लाया. नानी और टीना कमला शंकर के साथ एक ही घर में रहते थे. नानी की एक लड़की है और टीना का एक लड़का. फिर कमलाशंकर ने दोनों के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ 23 जून शादी की. इस शादी में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मोजूद रहे है.