Barabanki: पकड़ने गया था मछली हाथ आया मगरमच्छ, तालाब से जान बचाकर भागे मछुआरे!
Sep 08, 2023, 11:49 AM IST
Barabanki Crocodile video: बाराबंकी जिले में मछली पकड़ने गए कुछ मछुआरों ने मछली की जगह एक विशालकाय मगरमच्छ पकड़ लिया. मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए एक तालाब में जाल डाला था. अचानक कुछ देर बाद जाल हिलने पर मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली फंसी है. जब मछुआरों ने जाल को खींचकर बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि मछुआरों के जाल में एक विशालकाय मगरमच्छ फंसा हुआ था. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों का शोर-गुल सुनकर मगरमच्छ जाल से निकाल कर फिर पानी में कूद गया. इस दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.