Barabanki News: वर्दी में रौब झाड़ता दिखा पुलिसकर्मी, नशे में की शर्मनाक हरकत
Feb 28, 2023, 21:14 PM IST
Barabanki Drunk Policeman: यूपी के बाराबांकी से एक घटना सामने आ रही है. एक पुलिस कर्मचारी वर्दी में शर्मनाक हरकत करने पकड़ा गया. दरअसल नशे में धुत पुलिसकर्मी एक होटल में अपनी वर्दी का रौब झाड़ते नजर आया. गर्म खाना ना मिलने पर होटल के मालिक के साथ सिपाही ने बदसलूकी भी की. देखें रिपोर्ट