मठ की जमीन बिक्री होने से नाराज साधु ने खोदी अपनी कब्र, कहा कार्रवाई करो वरना ले लूंगा समाधि!
Aug 21, 2023, 09:41 AM IST
Video: बाराबंकी जिले में एक मठ की जमीन फर्जी तरीके से बैनामा हो जाने से मठ के साधु में आक्रोश है. कार्रवाई नहीं होने से साधु अब समाधि लेने के लिए खुद की कब्र खोद रहा है. साधु का कहना है कि मठ की जमीन फर्जी तरीके से बैनामा हो जाने की शिकायत उसने स्थानीय तहसील प्रशासन से कई बार की है. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है. मठ की जमीन बिक्री हो जाने से साधु काफी परेशान है. उसने गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री पोर्टल सहित कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते साधु ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देते हुए बताया है कि यदि 30 अगस्त तक कार्रवाई नहीं हुई तो वह 1 सितंबर को समाधि ले लेंगे.