बाल काटने का ऐसा अंदाज, कि वीडियो देख लोगों के होश हुए फाख्ता
Oct 22, 2022, 17:10 PM IST
Hair cutting video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाल काटता दिख रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं यह शख्स कैंची से नहीं बल्कि एक हथियार से बाल काट रहा है. वीडियो इंटरनेट पर काफी सर्कुलेट हो रहा है. ये वीडियो धामी गांव नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया है. वीडियो में जिस तरह यह शख्स बाल काट रहा है वह काफी घातक है. जो भी ये वीडियो देख रहा उन सभी से गुजारिश है कि इसे घर पर बिलकुल ट्राई ना करें.