Video: रिहा होते क्रिसन परेरा ने रो-रोकर की मां से वीडियो कॉल पर बात, ड्रग सप्लाई केस में UAE जेल में बंद थी बॉलीवुड अभिनेत्री
Apr 27, 2023, 13:56 PM IST
Batla House Film Acteress Drug Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को ड्रग सप्लाई मामले में UAE के शारजाह जेल से आज रिहा कर दिया गया है. 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस के साथ रियल लाइफ में फिल्मी सीन हो गया. उन्हें पिछले 1 अप्रैल को मादक पदार्थों के सप्लाई के मामले में UAE के शारजाह जेल में बंद कर दिया गया था. लेकिन चौका देने वाली बात ये है कि उन्हें ड्रग सप्लाई के मामले में फंसाया गया था. आपसी रंजिश के चलते मुजरिम एंथनी और राजेश बोबाटे ने ये साजिश रची थी. उन्होंने एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर शारजाह भेजा था, और उसे ड्रग्स वाला Memento भेंट किया था, जिसके बाद उसे शारजाह में पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी. क्राइम ब्रांच ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज कर इस मामले के मुख्य मुल्जिम एंथनी पॉल और राजेश बोबाटे को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी और मामले की जांच से जुड़ी पूरी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई है. रिहाई के बाद का एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रो-रोकर अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहीं हैं.