PM पर बनी BBC की Documentary पर बैन, गोडसे फ़िल्म पर बैन क्यों नहीं लगा रही बीजेपी- असदुद्दीन ओवैसी
Jan 24, 2023, 12:28 PM IST
BBC documentary on Modi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गोडसे फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि जिसने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मारा उसे लोग हीरो बनाने में क्यों लगे हैं, जब मोदी जी पर BBC ने documentary बनाई तो उसे बैन करा दिया गया तो फिर इस फिल्म को बैन क्यों नहीं किया जा रहा है, सुने वीडियो में ओवैसी का पूरा बयान.