BDO को जांच करना पड़ा भारी, लड़की के पुल पर पैर रखते ही गिरे पानी में
Jun 26, 2022, 23:58 PM IST
BDO had to investigate, the girl fell in the water as soon as she stepped on the bridge सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो झारखंड के जमशेदपुर की बताई जा रही है जहां मनरेगा की जांच करने पहुंचे लोकपाल और BDO लकड़ी के बने पुल से नीचे गिरे गए, जिससे उन दोनों को काफी चोटे आईं. बता दें कि पुल काफी पुरानी थी और काफी जर्जर स्थिति में भी हो गई थी और जब BDO ने गलती से किनारे पर पैर रखा तो वह सीधे नीचे पानी में जा गिरे, देखे वीडियो