Video: लिफ्ट में ज़रा संभलकर, दुर्घटना देख कर दिलदहल जाएगा आपका
Jun 17, 2022, 19:07 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हम देख सकते हैं कि एक महिला अपने परिवार के साथ लिफ्ट आने का इंतजार कर रही है. लिफ्ट आने के बाद उनका परिवार लिफ्ट पर चढ़ने लगता है और जब महिला लिफ्ट पर चढ़ती है तभी लिफ्ट चलने लगती है. महिला गिर जाती है उनका पैर लिफ्ट के बाहर लटका रहता है. लिफ्ट निचले मंजिल से सिधा पाचवें पर जाकर रुकती है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है. घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है. देखें वीडियो.