Viral Video: ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना आपका भी होगा मुकेश जैसा हाल!
Feb 23, 2023, 10:55 AM IST
Amazon Fraud Viral Video: कई बार आपने भी ऑनलाइन शॉपिंग की होगी, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपको ऑनलाइन शॉपिंग से विश्वास उठ जाएगा और फिर कुछ ऑर्डर करने से पहले दस बार सोचोगे, दरअसल बिहार के समस्तीपुर जिले का एक निवासी जिसका नाम मुकेश कुमार है, उसने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन से One Plus मोबाइल ऑर्डर किया था लेकिन जब डिलेवरी बॉय ने उसे पैकेज दिया तो अंदर से दो पुराने ताले निकले, जिसको देख मुकेश का होश उड़ गया, उसके बाद जब उसने Amazon से बात की तो Amazon ने रिफंड देने से भी मना कर दिया...इस, वीडियो को Samastipur Town नाम के एक फेसबूक पेज से शेयर किया है.. देखें वीडियो