Beautiful Snowfall View: यूं ही नहीं कश्मीर को कहा जाता है `जन्नत`, गुलमर्ग की बर्फबारी देख मोहित हो जाएंगे आप!
Jan 20, 2023, 15:14 PM IST
बी.ए. सागर: कश्मीर घाटी में मौसम के बदलते ही बर्फबारी शुरू हो गई है. पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. हालांकि इस बर्फबारी से आम लोगों को थोड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन यहां आने वाले पर्यटक इस बर्फबारी को देखकर काफी खुश हैं. देखें गुलमर्ग के खूबसूरत नजारे