कुत्तों ने 7 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, शराब बंदी है वजह!
Dec 18, 2022, 17:00 PM IST
Begusarai: बेगूसराय में अवैध शराब के निर्माण का प्रभाव अब दूसरे रूप में भी दिखने को मिल रहा है. दरअसल चौर इलाके में शराब निर्माण के दौरान सड़े हुए चावल के अवशेष को खाने से कुत्ता पागल हो रहा है, जिस वजह से बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक साल में पागल कुत्तों ने सात महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया और करीब ढाई दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी कर चुका है. पिछले एक सप्ताह में दो महिलाओं को कुत्तों के नौचनें से मौत के बाद अब जिला प्रशासन की नींद खुली है. देखें वीडियो