Jama Masjid Banned The Entry Of Girls: इन वजहों से जामा मस्जिद के इमाम ने लगाई लड़कियों की एंट्री पर रोक!
Thu, 24 Nov 2022-9:26 pm,
Jama Masjid: दिल्ली के ऐतिहासिक 'जामा मस्जिद' में लड़कियों के अकेले दाख़िल होने पर रोक लगा दिया गया है. जामा मस्जिद के PRO 'सबीउल्लाह खान' ने रोक लगाने के पीछे की वजह धर्म स्थल पर अश्लीलता कम करना और टिक टॉक वीडियो पर रोक लगाने को बताया है. उनका कहना है कि परिवार के साथ या शादीशुदा कपल आ सकते हैं. मस्जिद के तीनों एंट्री गेट पर नोटिस लगा दिया गया है कि 'जामा मस्जिद' में लड़कियों का अकेले दाखिल होना मना है.’ हालांकि इस फैसले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष 'स्वाति मालीवाल' ने जामा मस्जिद प्रबंधन के इस फैसले की आलोचना करते हुए मुख्य इमाम को नोटिस जारी करने की बात कही है. देखें वीडियो