Jaipur: इस वजह से पूरे जयपुर शहर को रंग दिया गया था गुलाबी रंग में!

अतीक़ा नूर Sun, 20 Nov 2022-5:39 pm,

Why Jaipur is Called Pink City: जयपुर को पिंक सिटी क्यों कहते हैं और क्यों पूरा शहर गुलाबी रंग में रंग दिया गया था. दरअसल जयपुर को क़ायम हुए 100 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. जयपुर का नाम राजा जयसिंह के नाम पर रखा गया था. जयपुर इसलिए भी मशहूर है क्योंकि यहां पर कई तारीख़ी किले मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. जयपुर में हवा महल, आमेर का किला, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला, जय महल, रामबाग़ पैलेस समेत कई क़िले मौजूद हैं. अब आपको बताते हैं कि जयपुर का नाम पिंक सिटी क्यों पड़ा. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link