Video: बुल्डोजर के सामने कपल ने पेट्रोल डाल जलाई माचिस, पड़ोसियों का हुआ जान बचाना मुश्किल
Oct 12, 2022, 18:14 PM IST
Viral Video: बंगलुरू में पानी के निकास के लिए गैर कानूनी ढांचों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत प्रसाशन की तरफ से भेजा गया एक बुलडोजर एक ढांचे को तोड़ने वाला था. लेकिन बुलडोजर के सामने एक दंपति खड़ा हो गया. उन्होंने प्रशासन को धमकी दी कि अगर उनका घर तोड़ा गया तो वह आग लगा लेंगे. कपल सोना सेन और उनके पति सुनील सिंह ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. वह अपने आपको आग लगाने ही वाले थे कि आस-पास के लोगों और पुलिस वालों ने उन्हें बचाया.