Bhabhi Dance: `सात समंदर पार` गाने पर भाभी ने किया ऐसा डांस, लोग भूल गए खाने का मेन्यू!
Jul 15, 2023, 17:00 PM IST
Bhabhi Dance in Public: सोशल मीडिया पर देसी भाभी का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता है, लोगों को भाभियों की अदा काफी पसंद आती है, ऐसी ही एक भाभी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह "सात समंदर पार" गाने पर डांस कर रही है, डांस देख लोग शादी का खाना तक भूल गए और भाभी का डांस देखने लगे, उन्हीं लोगों में से किसी ने उनका एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, देखें वीडियो