Bhabhi Devar Dance: दूल्हे को पीछे हटा भाभी के साथ खूब थिरका देवर
Dec 25, 2022, 22:17 PM IST
Bhabhi Dance with Devar: देवर और भाभी का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है. दोनों में दोस्तों जैसा रिश्ता देखने को मिलता है. एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देवर भाभी के साथ खूब ठुमके लगाता नजर आ रहा है. स्टेज पर भाभी और देवर खूब थिरक रहे हैं वहीं दुल्हा बराबर में खड़ा मस्कुरा रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो देवर-भाभी का डांस कहकर शेयर की जा रही है. लोग इस डांस को काफी पसंद कर रहे हैं.