Bhabhi Desi Dance: भाभी ने खेत में किया देसी डांस, यूजर बोला- आप भैय्या के साथ...
May 12, 2023, 12:35 PM IST
Bhabhi Desi Dance: सोशल मीडिया पर भाभी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम हेंडल @riyadagar7868official के शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में महिला ने शानदार डांस किया है. उनके इस वीडियो उनके चाहने वाले प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं. कोई उनके सूट तो कोई डांस की तारीफ कर रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, भइय्या के साथ मस्त लगते हो आप. देखिए डांस