लाल और ब्लू साड़ियों में भाभियों ने किया गज़ब का डांस; बार-बार देखना चाहेंगे ये VIDEO
May 31, 2022, 16:56 PM IST
कुछ दिनों से बादशाह का एक गाना काफी वायरल हो रहा है, कई सलेब्स और नार्मल लोगों ने भी इस गाने पर रील्स बनाया है ऐसे में सोशल मीडिया पर कई भाभियों ने भी इस गाने पर वीडियोज बनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, आप भी देखें